ePaper

नीति आयोग की नई टीम का पीएम मोदी की अध्यक्षता में पुनर्गठन, ललन सिंह, मांझी, चिराग समेत इन सहयोगी दलों को मिली जगह

केंद्र सरकार ने मंगलवार को नीति आयोग का पुनर्गठन किया है.  ज‍िसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपाध्यक्ष सुमन के बेरी होंगे.  राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैबिनेट सचिवालय की अधिसूचनाओं के क्रम में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) के संशोधित गठन को मंजूरी दे दी है. नई सरकार बनने और मंत्रिपरिषद में कुछ नए मंत्रियों को जगह मिलने के बाद आयोग का पुनर्गठन किया गया है. आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है क‍ि कैबिनेट सचिवालय की अधिसूचना के क्रम में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के संशोधित गठन को मंजूरी दे दी है. सुमन के बेरी उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. जबकि वीके सारस्वत, रमेश चंद, वीके पॉल और अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य रहेंगे. नीति आयोग की टीम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जगह मिली है. वहीं  विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी को जगह दी गई है.पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह और ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुअल ओरम, महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, फूड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंदरजीत सिंह को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर चुना गया है.

Instagram
WhatsApp