अरुण मिश्र, गोपालगंज.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.अब गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी दावेदारी करेंगे. गोपालगंज में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित थी.पूर्व में कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. अब 11प्रत्याशी दावेदारी करेंगे. इन प्रत्याशियों में भोला हरिजन व नमी राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, वहीं एआईएमआईएम के प्रत्याशी दीनानाथ मांझी,बहुजन मुक्ति मोर्चा से जितेंद्र राम ने नामांकन किया, जबकि सात प्रत्याशियों ने पूर्व में ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें जदयू से डॉ. आलोक कुमार सुमन, महागठबंधन से प्रेमनाथ चंचल, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझीऔर निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा व अनिल राम ने नामांकन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी म. मकसूद आलम ने बताया कि छह मई को नामांकन कार्य का समापन हो गया. सात मई को नामांकन पत्रों को जांच होगी.नौ मई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे,उसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिया जायेगा.जिसके बाद 25 मई को मतदान होगा.चार जून को मतगणना और छह जून को मतदान प्रक्रिया की समाप्ति हो जायेगी.
नामांकन को लेकर विधि व्यवस्था रही सुचारू
नामांकन के अंतिम दिन भी विधि व्यवस्था सुचारू रही.नामांकन को लेकर सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट रोड व परिसर में विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीअपने-अपने ड्यूटी में तैनात दिखें,ताकि नामांकन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नही होने पाये.
नामांकन में ये अधिकारी रहे तैनात
लोकसभा चुनाव के बनाए गए नामांकन कोषांग में नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन मोहम्मद सादुल हसन खा के अलावा सहायक नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, सहयोगी पदाधिकारी डीआईओ रंजीत कुमार, आईटी मैनेजर ब्रह्मदेव साह, नेटवर्किंग इंजीनियर अंशुमणि पाठक, लिपिक कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव, कृष्णकांत कुमार, राजीव कुमार प्रभाकर, दिलेश्वर कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार की प्रतिनियुक्त टीम अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. आज होगी नामांकन पत्रों की जांच लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो.मकसूद आलम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन पत्रों की जांच सात मई को होगी, नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रत्याशी व नामांकन कोषांग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.