पटना (शोएब कुरैशी) सन्त जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलॉजी ,दीघा पटना के तत्वावधान में आयोजित जश्न नुक्कड़ 2024 के उद्घाटन सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को कॉलेज के प्रांगण में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट,कल्चर एंड एजुकेशन (स्पेस) फुलवारी शरीफ द्वारा नुक्कड़ नाटक “अपनी अपनी डफली ‘की प्रस्तुति की गई। विजय बिहारी लिखित एवं उदय कुमार ( बिहार कला पुरस्कार वरिष्ठ लेखन से सम्मानित ) द्वारा निर्देशित इस नाटक में दर्शाया गया कि सत्तालोलुपता में,अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति करने में लगे लोगों द्वारा सामाजिक ताने-बाने को नष्ट किया जा रहा है। जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है, आपसी प्रेम भाईचारा को खत्म कर विद्वेष बढ़ाया जा रहा है। जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाकर लोगों को एक दूसरे से आपस में उलझा कर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। सामाजिक सरोकार, प्रेम गायब होता जा रहा है। सभी अपने-अपने स्वार्थ में अंधे होकर अपनी अपनी डफली बजा रहे हैं l नाटक की प्रस्तुति बड़े ही रोचक अंदाज में की गई है। नाटक के अभ्यास के दौरान पात्रों के असली चरित्र सामने आते हैं। सब अपनी अपनी डफली, अपना अपना राग गाते हुए, आपस में उलझ जाते हैं। राज सिंहासन पर काबिज होने की होड़ में भिड़ जाते हैं। कई परिस्थितियाँ सामने आती है, छल-प्रपंच, जाति, धर्म का भेदभाव झगड़ा, दंगा, भ्रष्टाचार सब उजागर होता है। नाटक संदेश देता है कि अपने-अपने स्वार्थ में बंटकर,बहकावे में आकर भेदभाव से सबका नुकसान है।कलाकारों में प्रेम राज गुप्ता (राकेश कुमार), जीशान आलम, तेजस राय, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, राजू कुमार, शंकर राज धोनी, समर राज ठाकुर, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, सिधु कुमार शामिल रहे। संगीत में राजीव रंजन त्रिपाठी( नाल) एवं भोला प्रसाद( हारमोनियम, गायक) का सराहनीय योगदान रहा।
