बलिया (बेगूसराय )
बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत छोटी बलिया मीरदः टोली में मस्जिद आशिक ए रसूल के सामने बीती रात में एम वाई सी सी के द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। 10-10 ओवर के इस मैच में मेजबान टीम एम वाई सी सी ने 9 विकेट से जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबला रमजानपुर की टीम से था। मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए 49 रन पर मेहमान टीम रमजानपुर की टीम को ऑल आउट कर दिया। वही जवाब में उतारी एम वाई सी सी की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस मौके पर अतिथि के रूप में बलिया नगर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह, शांति सद्भावना समिति अध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता, बीसीसी बलिया के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान, अधिवक्ता मोहम्मद शाहिद थे। जिनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता को कप तथा मेडल दिया गया। वहीं उपस्थित मेहमानों को भी शाल से सम्मानित किया । मीरदः टोली टीम के कप्तान मोहम्मद मोहम्मद सैफ उर्फ सन्नी के अलावा आज पूरे मैच का आयोजन करता के रूप में शाहिद परवेज़, मोहम्मद जोरेज, निषात नैयर , ज़ाहिद परवेज़, मोहम्मद वाकीद अली, मोहम्मद टकलू, मोहम्मद विकी, लोगों ने योगदान मैच की तैयारी में किया था। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 10-10 ओवर का कराया गया था।