नीतीश कुमार के नेतृत्व में काले दौर से निकलकर नए उजाले की तरफ बढ़ा बिहार – उमेश सिंह कुशवाहा
13 मई 2024, पटना।
सोमवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा हाजीपुर लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार श्री चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस मौके पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने स्थानीय जनता से श्री चिराग पासवान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रत्येक जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि विकास ही हमारा मुख्य एजेंडा है और एनडीए की सरकार में हुए विकास के अनगिनत कार्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हाजीपुर की जनता कभी विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। यह धरती लोकतंत्र की जननी है, यहाँ की जनता राजनीतिक रूप से संवेदनशील और जागरूक है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। जनता के सुख-दुख से उनका कोई वास्ता नहीं है, जबकि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार सबको अपना परिवार मानकर सभी के उत्थान और कल्याण में दिनरात जुटें रहते हैं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले के दौर को भूल नहीं पाई है, जनता पुनः जंगलराज के अंधेरे में लौटना नहीं चाहती है। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काले दौर से निकलकर नए उजाले की तरफ बढ़ चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और बिहार की जनता ने तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हम बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। जनता में झूठ और भ्रम फैलाने वालों का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा।