ePaper

नमो-नीतीश की फैन बनी हुई है जनता, मोदी को हटाना विपक्ष के लिए नामुमकिन: राजीव रंजन

पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने जिला पार्षद आरके मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश जी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ आज जहानाबाद लोकसभा के पाठकबीघा, नंदन बीघा, मुरगाँव, बिठोली, कटौली समेत एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर के लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट डालने की अपील की. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बाकी हिस्सों की तरह ही जहानाबाद में भी लोग नमो-नीतीश के फैन बने हुए हैं. भ्रमण के दौरान मिले लोग नमो नीतीश के नाम पर को वोट करने के लिए पहले से तैयार है. मोदी जी को फिर प्रधानमन्त्री बनते हुए देखने के लिए लोग बेकरार हैं. विपक्ष यह जान लें कि मोदी को हटाना उनके लिए नामुमकिन है.
उन्होंने कहा कि लोगों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए गजब का उत्साह था. उनका कहना था कि हम लोग नीतीश जी को मानते हैं, नीतीश जैसा कहते हैं वैसा ही हम लोग करते हैं. हर किसी ने एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का भरोसा दिया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में नीतीश सरकार में हुए कामों से इलाके में जबर्दस्त विकास हुआ है, वहीं लोग राजद-कांग्रेस के जंगलराज को याद कर आज भी डरते हैं. लोगों का कहना है कि उस समय नक्सलियों के डर से उनका जीना मुहाल था. तब उनकी खड़ी फसलें जला दी जाती थी. जाति के कारण कौन कब और कहां मार दिया जाएगा किसी को पता नहीं रहता था. इलाकें में न तो सडकें थी और न ही बिजली. लेकिन नीतीश राज में सारी परिस्थितियां बदल गयी और लोगों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ. नक्सली वारदातों पर लगाम लगने से व्यवसाय में भी बढ़ोतरी हुई है. लालटेन की जगह अब यहां के इलाके led की रौशनी से जगमगाते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी काफी अधिक है जो एनडीए की जीत की धुरी बनेंगे. बिना किसी कमिशन के लोगों के खातों में पैसे जाने, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, मुद्रा योजना से लोगों को काफी फायदा मिला है. यही वजह है कि विपक्ष का यहां चारों खाने चित्त होना तय हो गया है. इस दौरान गुड्डू जी, अरुण जी, जदयू नेता विनय सिंह जी, मुरगाँव के मुखिया, पूर्व मुखिया, जदयू के पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग भ्रमण में शामिल रहें.

Instagram
WhatsApp