ePaper

नगर में शांति कमेटी के गठन से पूर्व गण मान लोगों की हुई बैठक

 बेगूसराय) । बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहने हेतु नगर स्तर पर शांति कमेटी का गठन होना चाहिए अथवा नहीं होना चाहिए इस विषय पर नगर के गण मान लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक लखमिनिया के शहनाई विवाह भवन हॉल में रविवार को आयोजित की गई । जो देर शाम तक चली। मीटिंग की अध्यक्षता बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल कर रहे थे । जब के संचालन का कार्य सामाजिक कार्य करता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान ने किया। वहीं समाज के  गण मान लोगों को बैठक में बुलाने के लिए मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता फ़रोग़ उर रहमान के द्वारा एवं उनके सहयोगी पूर्व वार्ड पार्षद शंकर साह, हारून रशीद, गोपाल सिंह के द्वारा सहयोग किया गया। बैठक में उपस्थिति लगभग सभी गण्यमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक शांति समिति का गठन होना अति आवश्यक है। और इस विषय को लेकर अगली बैठक 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। नगर क्षेत्र के अंतर्गत दरबार विवाह भवन में होना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नगर के लोगों ने  बैठक की प्रशंसा की है। और आने वाले दिन में कमेटी के गठन होने से पहले इस प्रकार की जो भी बैठक बुलाई जाएगी उसके  संयोजक मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में कमेटी के गठन के लिए बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता गण मान, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ चिकित्सक, अधिवक्ता सहित सभी  नगर के जनप्रतिनिधि  आमंत्रित थे। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, डॉक्टर एस एस आफाक, डॉ रामानुज शर्मा, डॉक्टर अमोद कुमार, डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर सैफुल्लाह, डॉक्टर दीपक कुमार रस्तोगी, ब्रजकिशोर मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, जाप नेता सुमित कुमार यादव, पूर्व मुखिया व नेता मोहम्मद अब्दुल्लाह, शाह मशीयत उर रहमान, मुनव्वर आलम, बहादुर यादव, मोहम्मद शाहिद अधिवक्ता, मनोज दास, मृत्युंजय कुमार,इनर देवराम, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, मोहम्मद  फ़ैज़ी ,मोहम्मद  सनने ,अरुण महतो, राकेश रोशन मुन्ना, कुंदन रस्तोगी, आदि लोगों ने संबोधित किया।  धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर साह के द्वारा किया गया।

Instagram
WhatsApp