ePaper

नए संसद भवन में सावरकर का सम्मान और बाबासाहेब का अपमान स्वीकार नहीं – जदयू हमारा देश सदैव डाॅ0 भीमराव अंबेदकर का ऋणी रहेगा – उमेश सिंह कुशवाहा

भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अंबेदकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को पार्टी मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में बाबा साहेब के तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जनता दल (यू0) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से मोदी सरकार की असंवैधानिक कृत्यों के खिलाफ ‘‘संविधान बचाओ मार्च’’ निकाला गया। यह मार्च पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से निकलकर आयकर गोलंबर होते हुए पटना हाईकोर्ट तक गया एवं हाईकोर्ट के समीप अवस्थित डाॅ0 भीमराव अंबेदकर की आदमकद प्रतिमा पर पार्टी के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास बंद क्यों? देश में 10 वर्षीय जनगणना अब तक क्यों नहीं? नये संसद भवन में सावरकर का सम्मान और अंबेदकर का अपमान क्यों? के नारों के साथ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारा देश सदैव डाॅ0 भीमराव अंबेडकर ऋणी रहेगा। उनके प्रयास से समाज के शोषित, वंचित और पीड़ित वर्गों को संवैधानिक अधिकार मिला और उन्हें आरक्षण की सुविधा प्राप्त हुई। अंतिम पंक्ति पर खड़े समाज को शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त और सबल बनाने में डाॅ0 भीमराव अंबेडकर का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उनके संविधान में निहित आदर्शों ने हमारे देश को सकारात्मक राह दिखाई है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डाॅ0 भीमराव अंबेदकर के महान संविधान को मिटाना चाहती है। मोदी सरकार के द्वारा लगातार संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट किया जा रहा है। इसी के खिलाफ हम संविधान बचाओ मार्च निकाल रहे हैं। देश की जनता अब जागरुक हो चुकी है और संविधान को मिटाने वाले तत्वों को भलीभांति पहचान चुकी है। जनता ने ठान लिया है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं आएगी। इस दौरान मुख्य रूप से अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री अरूण कुमार, श्री विद्यानंद विकल, पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान, श्री हेमराज राम, श्रीमती भारती मेहता, श्री अशरफ हुसैन, श्री धर्मेंद्र चद्रवंशी, श्री अभिषेक झा, श्री शत्रुध्न पासवान, श्री रुबेल रविदास, डाॅ0 हुलेश मांझी, श्री तूफानी राम, श्री दीपक रजक, श्री धनजी प्रसाद, श्री नविश कु0 नवेन्दु, श्री जाॅर्ज मांझी, श्री मुन्ना चैधरी, श्री मनोज राम, श्री शिव कुमार मांझी, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री षिव शंकर निषाद, श्री राजकिशोर सिंह उर्फ कक्कू, श्री अजीत पासवान, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती किरण रंजन, श्री नन्द किशोर कुशवाहा, श्री रंजीत झा, श्री ओमप्रकाश सेतु, श्री प्रभात रंजन झा, श्री मोहत प्रकाष, श्रीमती रीना चैधरी, श्री सुरेन्द्र गोप, श्री अंजनी पटेल, श्री रामचरित्र प्रसाद, श्रीमती नूतन पासवान, श्रीमती खुष्बू सिंह, श्रीमती सगुफ्ता परवीन, श्रीमती यास्मीन खान, श्रीमती रेणुका कुषवाहा, श्रीमती कंचन माला, श्री अशोक सिंह, श्री आसिफ कमाल, श्री परिमल कुमार, श्री नीतीश पटेल, श्री चंदन पटेल, श्री चन्द्रिका सिंह दांगी, श्री प्रभात कुमार आर्या, श्री यषपाल पटेल, श्री अवधेष चंद्रवंषी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp