ePaper

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में पूरे देश में 5 करोड़ हस्ताक्षर करने का हमारे संगठन का लक्ष्य-अमीन हमजा

बेगूसराय:नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो,बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए,साल के स्नातक(सेमेस्टर सिस्टम)कोर्स रद्द कर पुण: तीन साल के स्नातक की पढ़ाई की व्यवस्था को बहाल किया जाए,शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली किया जाए,विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराई जाए,सबको रोजगार देने के लिए भगत सिंह नेशनल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट(BNEGA) लागू किया जाए,छात्रों के हिसाब से कैंपसों में क्लासरूम और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराओ जाए,समान स्कूल प्रणाली लागू किया जाए,लगातार बढ़ते हुए इच्छुक छात्रों की संख्या को देखते हुए अंतर स्नातक स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सीट में वृद्धि की जाए सहित विभिन्न सवालों को लेकर एआईएसएफ ने अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सघन हस्ताक्षर अभियान जीडी कॉलेज से शुरू कर दिया। जिसका उद्घाटन एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला ने किया।  बतौर उद्घाटनकर्ता संगठन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा को निजी हाथों में बेचना चाहती है,इसे मुनाफा की वस्तु बनाकर आम लोगों के पहुंच से बाहर करना चाहती है,अंतरिम बजट के दौरान भी मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षा के बजट में कटौती कर दिया इसके खिलाफ आम छात्रों को एकजूट होना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि हमारे संगठन ने पिछले राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तय किया था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विरोध में पूरे देश में अभियान चला कर 5 करोड़ छात्रों नौजवानों से हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा इसी कार्यक्रम के तहत यहां से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि 3 साल के बदले 4 साल के ग्रेजुएशन नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ही है इसके खिलाफ आम छात्रों को गोल बंद होने की जरूरत है। हस्ताक्षर अभियान शुरू होने से पहले एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना के मामले में बिहार सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।  जिसे हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा,जब तक बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय नहीं बन जाता है अपना संघर्ष जारी रखेगा। ज्ञात हो कि अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने बेगूसराय के जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया। आज के हस्ताक्षर अभियान में लगभग 1000 छात्रों ने उपर्युक्त मुद्दे से सहमत होकर हस्ताक्षर किया और इस संघर्ष में साथ देने की बात कही। इस हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय की इकाई सचिव प्रीति कुमारी, अंकित कुमार,जीडी कॉलेज इकाई सचिव किशन कुमार,जैद, राजा,सनी कुमार,मुस्कान,चुल्लू,आदिति,सोनाली इत्यादि थे।

Instagram
WhatsApp