ePaper

धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

फुलवारी शरीफ (शोएब कुरैशी) फुलवारी शरीफ के दिल्ली रिपब्लिक स्कूल का 20वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से द क्राउन हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, रामकृष्णा द्वारिका कालेज के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, पटना दूरदर्शन के श्याम बिहारी प्रभाकर, अधिवक्ता नवाब आलम ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलित कर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कार्यक्रम की शुरूआत की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन लुभाया।छात्र-छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। मस्ती की पाठशाला,पुलवामा अटैक,इलिट्रेसी,बैड इफेक्ट आफ सोशल मीडिया, लड़की हूं ना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश नाटक के माध्यम से दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की डायरेक्टर सुनीता विकास के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। छात्रों के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस मौके पर दिल्ली रिपब्लिक स्कूल की निदेशक सुनीता विकास ने कहा कि फुलवारी ब्रांच,पिपलावां ब्रांच, जानीपुर ब्रांच के सभी स्टूडेंट्स को मिलाकर भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। मुझको लगता है कि इन सब गुणों में दिल्ली रिपब्लिक स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है। जिस तरह से स्कूल के छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया है।शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।
बच्चों ने कार्यक्रम की शुरूआत जन-गण, वन्दे मातरम्, गणेश वन्दना, कव्वाली आदि की प्रस्तुति से की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में साइंस एग्जीबिशन,फूड कोर्ट सहित कई अन्य आयोजन भी हुआ। मौके पर फुलवारी ब्रांच के उप प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद, पिपलावां ब्रांच की प्रधानाध्यापक अफरीन परवीन, जानीपुर ब्रांच की उप प्रधानाध्यापक सन्ना प्रवीण सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं में गोविन्द कुमार, अल्फिया, सुधांशु, राजनन्दनी,अमन, राहुल सहित अन्य उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp