ePaper

दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस का समापन।

अरवल, : गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक खेल दिवस के तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हो गया। खेल महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विक्रम सिंह और नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाकांत उर्फ टुन्ना शर्मा शामिल हुए।विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सेस्टो बॉल और बास्केटबॉल का आयोजन किया गया।सेस्टो बॉल ग्रीन हाउस की लड़कियों ने बाजी मारी वही लड़कों की टीम में येलो हाउस के बच्चों ने जीत दर्ज की।बास्केटबॉल में पीला हाउस के छात्रों ने जीत दर्ज की बैडमिंटन में प्राची और हर्षिता ने बाजी मारी सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में तीन दिनों तक चलने वाला खेल महोत्सव कार्यक्रम का  प्रधानाचार्य ने समापन भाषण दिया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल छात्रों को एक जुट प्रदान करती है। खेल के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को अधिकार कर दुनिया के पटल पर रखते हैं। खेल खिलाड़ियों का एक कला है जिससे उनको कला का जौहर दिखाने का मौका मिलता है। इस खेल में सहयोग करने वाले शारीरिक शिक्षा रोशन कुमार सूरज कुमार के सराहनीय सहयोग रहा एवं ट्रांसपोर्ट मैनेजर हरवंश कुमार एवं शिक्षक सौरभ कुमार रवि कुमार अलीशा ऐसा शंकर कुमार प्रीति कुमारी रवि कुमार अशोक कुमार इस खेल में सभी को भरतपुर योगदान रहा

Instagram
WhatsApp