ePaper

दिल्ली के लिए उड़ी इंडिगो फ्लाइट में खराबी, पटना में तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग; 187 यात्री थे सवार

कोहरे के कारण विलंब से परेशान विमान परिचालन की खबरों के बीच बुधवार को पटना में जमीन से आसमान तक कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। पटना से दिल्ली के लिए 12:58 पर उड़ान भर चुकी इंडिगाे फ्लाइट 2074 में खराबी की जानकारी सुनकर विमान में सवार यात्री असहज महसूस करने लगे, जबकि पटना एयरपोर्ट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के जरिए आयी इस सूचना के बाद सबकुछ संभालने के लिए तत्काल तैयार होना पड़ा। उड़ान भरने के कुछ ही देर के अंदर पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, हालांकि सुरक्षित लैंडिंग से यात्रियों ने राहत की सांस ली। पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने बताया कि पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो 2074 विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। दोपहर 12:58 बजे पटना से प्रस्थान करने के बाद तकनीकी समस्या के कारण पायलट ने पटना लौटने का अनुरोध किया। इसके बाद फौरन विमान सुरक्षित वापस पटना उतार लिया गया। तकनीकी समस्या को ठीक करवाया जा रहा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो की फ्लाइट में 187 यात्री सवार थे।

Instagram
WhatsApp