पटना, बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने महाकुंभ में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया और मृत्य आत्माओं के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है और मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुखद घटना पर विपक्षी दलों को राजनीति करने के बजाए सरकार को सही सुझाव देना चाहिए ताकि भविष्य में कभी इसकी पूर्णावृति नहीं हो। माननीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में आएगा, वहां की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में ढंग से समझौता नहीं हुआ है इसलिए दोनों एक-दूसरे पर राजनीतिक हमला कर रहे हैं।
![](https://www.hkpnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0001.jpg)