बेगूसराय:आपकी कला आपका रंगमंच के अंतर्गत नवकिरण आर्ट फाउंडेशन, बेगूसराय के द्वारा स्थान- भरद्वाज विद्यापीठ, संतनगर, मोहन एघु, बेगूसराय के सभागार में दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन उपस्थित जिले के गौरव, रंगकर्म के माहिर, नाट्यशास्त्र के ज्ञाता एवं युवा रंग निर्देशक सचिन कुमार, हरिकिशोर ठाकुर, संगीत के शिक्षाविद शिक्षक व निर्देशक दयानंद मिश्र, कला के शुभ चिंतक संजय कुमार, विद्यालय के शिक्षक नीतीश कुमार, शिक्षका संजू कुमारी, मौसम कुमारी, विद्यालय के निर्देशक नागेन्द्र कुमार सिंह एवं संस्था सचिव सनोज शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला निदेशक सनोज शर्मा ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को नाट्य प्रदर्शन के महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा में रंगमंच का महत्व एवं अपनी सभ्यता संस्कृति की संरक्षण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ नाट्य प्रदर्शन के मत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में सीखेंगे एवं जानेंगे । वहीं मुख्य वक्ता के रूप में हरिकिशोर ठाकुर ने इससे बच्चों में कला संबर्धन के साथ- साथ उनका सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी कहा। और अपनी सभ्यता संस्कृति पर आधारित नाट्य प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे। वहीं सचिन कुमार ने कला ही जीवन है , जीवन ही कला है, इसलिए इसके इसके खाश पहलुओं को सीखने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए कहा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित आगत अतिथियों का स्वागत भाषण के साथ इस तरह कार्यशाला जैसे मत्त्वपूर्ण शिक्षा उपयोगी कार्यक्रम का होना विद्यालय परिवार के लिए मत्वपूर्ण बात है कहा तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया। कार्यक्रम में लगभग 25-30 बच्चों को विधिवत नाट्य प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं प्रतिभागी, आदर्श कुमार, केशव, कार्तिक, नकुल, निशांत, अनिशिका, ज्योति, नियति, सानू, संधिया,स्मृति, सोनाक्षी आदि कई छात्रगण मौजूद थे।
Related Posts
सर्राफा बाजार में गिरावट, सोना-चांदी लुढ़के
नई दिल्ली, 4 जनवरी वर्ल्ड गोल्ड मार्केट के दबाव की वजह से आज घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट नजर आ…
भाजपा दो-तीन दिन में जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची
नई दिल्ली, 01 मार्च लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक गुरुवार देररात…
राज्यसभा के लिए 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
नई दिल्ली, 07 अगस्त चुनाव आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की…