ePaper

दरौली थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी,

सिवान थाना परिसर में गुरूवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा तथा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने और लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने,कमिटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर सहित आवेदन थाना में देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा)मोहम्मद बच्चा अंसारी ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाली सरस्वती पूजा के मद्देनजर बैठक की अभिषेक प्रसाद सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं।वैसे भी डीजे स्वास्थ रक्षा एवं अपराध नियंत्रण में बाधक साबित हो रहा है।किसी भी तरह अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है,यदि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां दिखे ,तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी अविलंब सूचना दें। बैठक में शांति समिति के सदस्यों सहित क्षेत्र के सरस्वती पूजा समितियों के सदस्यों के साथ-साथ दरौली सरंपच राजेन्द्र यादव,बच्चा प्रसाद,दाया राय,मुन्ना तिवारी,मोटे सिंह,नासीर रवॉ,नाजीर खाँ,वीरकुअर सिंह,पप्पुश्रीवास्तव, योगेन्द्र राय, अमरपुर मुखीया गिल्टु राय,बेलाव सरपंच श्रीभगवान गोंड सहीत क्षेत्र के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp