ePaper

तिरहुत प्रमंडल के पूरे 48 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ए आई एम आई एम – रंजीत सिंह

संगठन के विस्तार एवं मजबूत बनाने के लिए तन-मन, धन से हूँ समर्पित – नूर इनाम
बेतिया 15 जुलाई ( अनिसुल वरा )
 नगर के एक विवाह भवन के सभागार में ए.आई.एम.आई.एम की जिला इकाई द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया । पार्टी के प्रदेश सचिव सह तिरहुत प्रमंडल के संगठन प्रभारी राणा रंजीत सिंह को फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव राणा रंजीत सिंह ने कहा कि ए.आई.एम.आई.एम बिहार के तिरहुत प्रमंडल के सभी 48 सीटो पर चुनाव लड़ने जारी रही है। उन्होंने कहा कि इसी कडी में 6 जिलों में जो लोग हमारे संगठन से जुड़े हुए है या ऐसे लोग जो संगठन के प्रति समर्पण की भावना रखते हैं वे अभी से से संगठन की मजबूती के लिए अथक प्रयास जारी रखें। आगामी विधानसभा में कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पार्टी उन्हें चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शिवहर लोक सभा से चुनाव लड़ा था जिसमें लोगों का अपेक्षाकृत सहयोग भी मिला लेकिन संगठन विस्तार नहीं होने के कारण चुनाव हार गया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने हेतु कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने की पूर्ण आशा है। श्री सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी ने सिमांचल में जो ए.आई.एम.आई.एम चार विधायक को तोड़े उसका खामियाजा उन्हें भोगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय एवं दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी कृतसंकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वे बेतिया में कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती एवं आगे की रणनीति पर विचारविमर्श के लिए पहुंचे हैं।   वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के यूथ जिलाध्यक्ष अब्दुल नूर इनाम ने कहा कि मैं इस जिले में ए.आई.एम.आई.एम के विस्तार एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन-मन, धन से समर्पित हूँ। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी ज़िम्मेदारी देगी उसे हर हाल में निभाने के लिए वचनबद्ध हूँ।  इस मौके पर यूथ के प्रदेश सचिव नसीम अहमद, पश्चिम चम्पारण यूथ के जिलाध्यक्ष अब्दुल नूर इनाम, अफसल आलम, कामरान आलम, नाज आलम, मोहम्मद एकराम तल्हा आबिद, माहताब आलम, जुनैद आलम, मो. अरमान समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp