ePaper

डीन फैकल्टी ऑफ़ लॉ बनाए गए डॉ. वाई. के. वर्मा ।

पटना लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ. वाई. के. वर्मा को डीन फैकल्टी ऑफ़ लॉ बनाया गया पटना विश्वविद्यालय का । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा ने उन्हें ये दायित्व सौंपा । इस मौके पर फैकल्टी मेंबर और छात्रों ने गुलदस्ता और केक काटकर बधाई दिए। नवियुक्त डीन डॉ. वर्मा ने कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते हुआ हुए कहा कि इस नए दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण , पूर्व प्राचार्य डॉ. मो. शरीफ़, एलएलएम के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. गुप्ता, सतीश कुमार, रुचि सिंह, वीरेंद्र पासवान समेत पटना लॉ पूर्व एवं वर्तमान छात्र निरंजन कुमार, विनय सिंह, अंबुज पटेल,त्रिसंध्या कुमारी, मनीष, अभिषेक समेत दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp