डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी बिहार के नव नियुक्त रीजनल ऑफिसर श्री एस के झा को बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।श्री मिश्र ने इसके पहले श्री झा का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंग्वस्त्रम से स्वागत-अभिनंदन भी किया।विगत तीन वर्षों में ढाई लाख से ऊपर निःशुल्क श्रीमद्भगवदगीता बिहार समेत भारत के लोगों के बीच सप्रेम भेंट करने के कार्य पर श्री झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह सनातन संस्कृति की सेवा का उत्तम कदम है।घर-घर गीता, जन- जन गीता अभियान शिक्षण संस्थानों में विशेष रूप से चलाना चाहिए।
