मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,18 नवंबर
महापर्व छठ को लेकर जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां छठ का डीएम वर्षा सिंह एसपी मोहम्द कासिम ने निरीक्षण किया | निरीक्षण के क्रम मौके पर मौजूद अधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की छठ पर्व के कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाए | महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. निरीक्षण के क्रम में डीएम निर्देश देते हुए कहा के पास छठ घाट पर चेचिग रुम, शौचालय, बेरिकेटिंग का व्यवस्था करें | छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करें | एसपी ने थाना अधयक्ष को निर्देश देते हुए कहा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाय | मौके पर मुखिया एवं महंत को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाट को पुरी तरह सफाई कर ले | छठ घाट का निरीक्षण के दौरान डीएम वर्षा सिंह को स्वच्छता कर्मियों ने लंबित भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर डीएम ने पंचायत सचिव को लगाया फटकार लंबित पड़े वेतन भुगतान करने को लेकर पंचायत सचिव को कहीं बात |पहलेजा पंचायत के मुखिया मुदिका सिंह के निर्देश पर स्वच्छता कर्मियों के द्वारा छठ घाट का साफ सफाई किया जा रहा है| हालांकि तालाब एवं छठ घाट का महंथ के द्वारा अपने स्तर सफाई करवाया जा रहा है| इस मौके पर जिला का तमाम अधिकारी तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रकाश सिंह के अलावे स्वच्छता कर्मी मौजूद थे |