हाजीपुर, 17 दिसंबर।
आज प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने जिला में चल रही सभी विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। इसके पहले पूर्वाहन में मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार मौजूद थे।प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। वर्ष 2024 का भी अंतिम पक्ष चल रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि सभी विभाग अपनी योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कहीं कोई मामला लंबित नहीं रहे। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंच सके।उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में यदि कोई अड़चन आ रही हो तो संबंधित पदाधिकारी निश्चित रूप से प्रकाश में लाएं, ताकि समय पर निवारण किया जा सके।उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने कहा कि पदाधिकारी स्वयं अपने दायित्व को समझते हुए विकास योजनाओं को जमीन पर उतरने में लग जाए। गांव- देहात में लोगों से मिलें। उनका भी फीडबैक लें।लोक शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाएं।बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, एसडीएम हाजीपुर, श्री रामबाबू बैठा, एसडीसी श्री कुमार अनुज, जिला योजना पदाधिकारी श्री नीरज, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र नारायण सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।