ePaper

डीएम ने पैक्स चुनाव तैयारियों का किया समीक्षा, अधिकारियों को दिया निर्देश

गोपालगंज, डीएम प्रशांत कुमार सी एच के  द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में पैक्स चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा की गई ।  समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पैक्स निर्वाचन के लिए कोषांग गठन एवं उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। मुख्य रूप से सामग्री एवं मत पत्र मुद्रण, मत पेटिका की तैयारी ,प्रशिक्षण कोषांग एवं प्रशिक्षण स्थल, मत पत्र रेट सूची निर्धारण निर्वाचन कार्य के लिए वाहन का आकलन एवं उनकी व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी लेते हुए कोषांग गठन एवं उनके पदाधिकारी एवं कर्मियों की  प्रतिनियुक्ति सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  जिला पदाधिकारी द्वारा इन तैयारियों की प्रगति के बारे में प्रत्येक 3 दिन पर बैठक करने के निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी  गेनधारी पासवान को दिया गया। ज्ञात हो कि पैक्स निर्वाचन के लिए कल लगभग 630 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लगभग 426747 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की अंतिम सूची 25 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। पैक्स निर्वाचन के लिए प्रखंडवार पैक्स जिसमें प्रखंड भोरे में 17, विजयीपुर में 12 ,कटेया में 11 ,पंचदेवरी में आठ हथुआ में 17 ,उचकागांव में 13, फुलवरिया में 12, माझा में 16, थावे में 10 ,कुचायकोट में 25 ,गोपालगंज में 13 ,बरौली में 20, बैकुंठपुर में 22 और सिधवलिया में कुल 12 पैक्स के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
Instagram
WhatsApp