ePaper

डीएम ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

अरुण मिश्र, गोपालगंज.
डीएम मो० मकसूद आलम ने केन्द्रीय पुस्तकालय गोपालगंज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा पुस्तकालय में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए वहां उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो. जमालुद्दीन को निर्देश दिया कि पुस्तकालय में एयर कंडीशनर की संख्या बढ़ाई जाय. साथ ही पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से वहां की समस्याओं के बारे में पूछताछ की गयी. जिस पर उनके द्वारा आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता के बारे बताया गया जिस पर डीएम द्वारा महत्वपूर्ण पुस्तकों के साथ-साथ आवश्यक मासिक पत्रिका भी मंगाने के निर्देश दिया. पुस्तकालय भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा वहां के बेहतर साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए गया. निरीक्षण के क्रम में डीपीओ योजना लेखा  मुकेश कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राजन कुमार आदि भी उपस्थित थे.
Instagram
WhatsApp