छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल द्वारा अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी में बन रहे गर्ल्स ब्वायज होस्टल एवं प्रशासनिक भवन का निरक्षण किया गया जिसमें चारदीवारी के कार्यो को ठीक नहीं पाया गया । दोनों दीवारों के बीच में दो फीट का फासला देखा गया जिसमें आसानी से आर पार किया जा सकता हैं। चारदीवारी में दो नंबर ईट का इस्तेमाल व चारदीवारी इस्टीमेट के हिसाब से नहीं बनाया गया है। खिड़की पर बहुत ही घटिया तरह के ग्रिल व पतले स्टील का इस्तेमाल किया जा रहा है । सीढ़ियों पर स्टील के पाइप के जगह पतले पतले लोहे का इस्तेमाल किया जा रहा है।इन सभी बातों को छात्र राजद द्वारा बायसी विधानसभा के माननीय विधायक रूकनुद्दीन अहमद के सामने रखा गया। विधायक ने कहा कि पुनः महाविद्यालय का जांच किया जाएगा एवं ठीक ढंग से काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।बिस्मिल ने बताया कि सरकार द्वारा एक इस्टीमेट दिया जाता है जब इस्टीमेट की मांग की गई तो वहां इंस्टीमेट दिखाने से साफ मना कर दिया गया।इस्टीमेट के गाइड लाइन से काम होनी चाहिए ।बिस्मिल ने महाविद्यालय के सभी भवनों एवं चारदीवारी की जांच करने की मांग की और बताया कि सैलाब का इलाका होने के कारण यह भवन व चारदीवारी का निर्माण ठीक ढंग से नहीं करने से कभी भी गिर सकती है और अनहोनी हो सकती हैं।मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया एवं प्रेम हर्ष मौजूद थे ।
Related Posts
कच्चा तेल 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
नई दिल्ली, 06 जनवरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में…
उत्तराखंड सरकार बनभूलपुरा के बवालियों पर हुई सख्त
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, एक-एक उपद्रवी की होगी पहचान, होगी कार्रवाई जिला प्रशासन ने कहा, हिंसा में दो की मौत,…
बुधवार को होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, ओम बिरला और के सुरेश ने दाखिल किया है नामांकन
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 262 नवनिर्वाचित…