मोकामा। कद्दू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने मंगलवार सुबह आठ बजे बाजार समिति निकट सड़क पर संत जोसेफ स्कूल के बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया और बच्ची ऑटो सें सड़क पर पांच मीटर की दूरी पर जा गिरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बच्ची को रौंदा घटनास्थल पर हुई बच्ची की मौत हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली को घटनास्थल सें लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल हुए अन्य बच्चों को ऑटो के जरिए तुरंत निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया। इस घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने द्वारा इसकी सूचना मोकामा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। मोकामा थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की कद्दू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने मंगलवार को करीब सुबह आठ बजे बाजार समिति के निकट सड़क पर संत जोसेफ स्कूल के बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई है। कुछ बच्चों घायल भी हुआ है। मृतक बच्ची की पहचान मोकामा थाना क्षेत्र के डॉक्टर टोली के निवासी स्व: संजय रजक की 14 वर्षीय पुत्री चित्र कुमारी के रूप में की गई है। चित्र कुमारी संत जोसेफ स्कूल ऑटो सें जा रही थी तभी यह घटना घटी है। फिलहाल घटना के बाद ऑटो चालक भी फरार है। पुलिस ने कद्दू लदे ट्रैक्टर-ट्राली को एनटीपीसी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।
Related Posts
श्री राम लाल समिति अयोध्या धाम के श्री रामलला मंदिर का कर रही निर्माण
रांची, 02 अक्टूबर राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है। शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से…
कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों के लिए चलायी जाएंगी 900 से अधिक विशेष गाडियाँ
गोरखपुर, 20 अगस्त, 2024 : अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने 20 अगस्त, 2024…
दिवाली एवं छठ पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेसू टीम तैयार
पटना, 23 अक्टूबर 2024: दिवाली एवं छठ पूजा के दौरान निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए पेसू की टीम…