ePaper

ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के समर्थन में उतरा छात्र नौजवान संगठन.

बेगूसराय:आज संपूर्ण देश में औद्योगिक मजदूर और सेवा संगठन तथा सरकारी कार्यालय के सभी कर्मियों ने आम हड़ताल,किसान संगठनों के साथ मिलकर करने का फैसला लिया था। हमारे जिले में 90% से अधिक कर्मियों ने हड़ताल में हिस्सेदारी ली,मैट्रिक परीक्षा के कारण सड़क जाम की कार्रवाई को आंदोलनकारियों ने मुक्त कर दिया,यह हड़ताल औद्योगिक और सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों पर हमले,उनके केंद्रीय कानून को समाप्त करने की साजिश,मानदेय और तमाम तरह की सुविधाओं से वंचित करने की साजिश के खिलाफ तथा किसान आंदोलन के साथ हुए समझौते को नहीं लागू करने,केंद्र सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के विरुद्ध था। इस हड़ताल में शामिल सभी कर्मियों को बधाई देते हुए संघर्ष को तेज करने की अपील की गई। उपर्युक्त बातें ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में छात्र नौजवानों के आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक, जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने कहा हिट एंड रन एक्ट हो चाहे राजद्रोह हटाने के नाम पर क्रिमिनल एक्ट में संशोधन की बात हो,इन कानूनों के जरिए शिक्षा-रोजगार को लेकर जो छात्र नौजवान संघर्ष करते हैं उनको दबाने के लिए यह कानून लाया गया है।नये अपराध कानून में संशोधन के बाद तीन महीने तक न्यायिक प्रक्रिया से आरोपी को अलग रखने का प्रावधान किया गया जो अंग्रेजों के दौर से भी ज्यादा बर्बर कानून लाकर मोदी सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए थानाशाही रवैया अपना रही है। राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 इस देश की शिक्षा को गरीबों को वंचित कर अमीरों की शिक्षा बनना चाहती है,वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्वायत्तता के अधिकार को छीनकर केंद्रित कर उसमें विभिन्न तरह का छात्र विरोधी बदलाव करके उच्च शिक्षा को बर्बाद करना चाहती है। इसके खिलाफ आज पूरे देश में ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के समर्थन में हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन भी सड़क पर उतरकर हड़ताल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बचाने के लिए हमारा संगठन देशभर में नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चल रहा है जिसे 5 करोड़ पूरा कर राष्ट्रपति को सोंपना है। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार और पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर ने संयुक्त रुप से कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय और 04 साल के बदले पुण: 03 साल के ग्रेजुएशन के मामले में हमारा संगठन आज हड़ताल का समर्थन कर रहा है, उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तबसे महिला-छात्रा सुरक्षित नहीं है,यह सरकार महिला-छात्रा विरोधी है, और इकलौता हमारा संगठन एआईएसएफ है जो लगातार छात्राओं-महिलाओं के शिक्षा सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई लड़ता है। ज्ञात हो कि आज ट्रेड यूनियनों के समर्थन में आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अपने जिला कार्यालय से जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर के नेतृत्व में LIC,SBI कृषि शाखा को बंद करते हुए विश्वनाथनगर,पावर हाउस चौक,मुंगेरीगंज के रास्ते कैंटीन चौक पहुंचकर एएनएम के आंदोलन को समर्थन करते हुए नगर-निगम आफिस पहुंचा।वहां नगर-निगम चौक को बंद कराते हुए वहां नारेबाजी करते हुए पूरे मार्केट भ्रमण करते हुए पुनः पार्टी आफिस पहुंचा। इस दौरान सीपीआई शहर मंत्री टुनटुन दास,एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार,नगर मंत्री विपिन कुमार,अंकित कुमार,सन्नी कुमार,सीपीआई नेता कामरेड रामकल्याण सिंह,राजनारायण सिंह,सूरज मलाकार इत्यादि थे।

Instagram
WhatsApp