बलिया/ बेगूसराय (बी के गुलशन) बिहार में शराबबंदी कानून लागू होना कई वर्ष हो चुके हैं बावजूद बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से चल रहे शराब कारोबारी का भंडाफोड़ किया जा रहा है कुछ ऐसा ही मामला बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आई है। दरअसल बलिया थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर दियारा गांव से मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा एक ट्रक में छुपा कर रखें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. जिसे स्थानीय थाना के सहयोग से थाना ले जाया गया है. जहां शराब के बोतलों की संख्या की गिनती शुरू की गयी है. इस संबंध में मौके पर मौजूद मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप दियारा क्षेत्र में उतरने वाली है. जिस सूचना पर मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर राकेश प्रकाश एवं ए एस आई गोविंद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. जिस टीम के द्वारा एक ट्रक का पीछा किया गया. पीछा करने के क्रम में ट्रक चालक शाहपुर गांव प्रवेश के बाद पुलिस के डर से चलती ट्रक से कूद फरार होने में सफल रहा. जबकि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही ट्रक चालक के चलती ट्रक से कूद कर फरार होने के क्रम में शाहपुर निवासी रामप्रीत पोद्दार की मैजिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. जबकि पास के ही दो दुकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. साथ ही शाहपुर निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव महतो की 65 वर्षीय पत्नी पानमति देवी भी घायल हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हुई दुकानों एवं गाड़ियों के क्षति का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बताया जाता है कि उक्त ट्रक में सीमेंट लोड था. जिसके बाॅडी में एक तहखाना बनाकर उसमें छुपा कर शराब लाई जा रही थी. जिसे कहीं सुरक्षित स्थान में खाली कराया जाना था. जबकि इस घटना में क्षतिग्रस्त हुये दुकान एवं मैजिक गाडी़ सहित घायल महिला के परिजनों द्वारा मुआबजे की मांग को लेकर काफी देर तक ट्रक को रोककर रखा गया. मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सौरभ कुमार एवं बलिया थाना के पुलिस अधिकारी विनीत कुमार के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण गाड़ी को ले जाने पर राजी हुये. तत्पश्चात पुलिस के द्वारा जप्त वाहन को थाना ले जाया गया. जहां सह चालक से पूछ-ताछ की जा रही है.
Related Posts
जिलाधिकारी ने किया चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज़।
ज़िले के लगभग 1800 छात्र/छात्राएं कुल 12 खेल विधा में ले रहे हैं भाग। किशनगंज 03 सितम्बर (आफताब आलम) खेल…
सीतामढी में सिम्पोलो गैलरी के उद्घाटन के साथ सिम्पोलो विट्रिफाइड ने बिहार में अपनी स्थिति मजबूत की
सीतामढी (बिहार), 9 जुलाई-2024: सिम्पोलो विट्रिफाइड, भारतीय सिरेमिक उद्योग में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है, जिसे सबसे नवीन खिलाड़ी…
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली, 25 जनवरी ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान…