केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया। दरअसल, बिहार में जहरीली शराब से हाहाकार मचा है। अब तक जहरीली शराब से 39 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस घटना पर सियासत भी खूब हो रही है। इसी कड़ी में जहरीली शराबहत्या कांड को लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, यह दुखद घटना है जिस तरीके से जहरीली शराब के कारण कई जाने गई है, कई परिवार तबाह हुए हैं। पीड़ितों के प्रति मैं अपने पार्टी के तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। चिराग पासवान ने कहा कि, जिस तरीके से इस मामले में जांच हो रहा है उस मामले में किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। स्थानीय प्रशासन में भी अगर किसी की मिली भगत है तो उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार में मौजूद एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, यह जो घटना घटी है..उसको लेकर पूरे गंभीरता से जांच भी की जा रही है और दोषियों के ऊपर कारवाई भी की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरीके की घटना दोबारा ना घटे। वहीं झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, झारखंड के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रभारी और जमुई के सांसद अरुण भारती रांची में ही है और असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा रांची में मौजूद है। सीट बंटवारे को लेकर आखिरी बातचीत हो रही है। चिराग पासवान ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा से बात हुई है उन्होंने लोजपा(रा) को एक सीट मिलने की जानकारी दी है। चिराग पासवान ने कहा कि शाम तक सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी। उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी के उपचुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, उत्तरप्रदेश उपचुनाव में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। झारखंड में हम लोग चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सभी उपचुनाव में चिराग पासवान की पार्टी मजबूती से बीजेपी का समर्थन करेगी। बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड पर चिराग पासवान ने कहा कि, यह दुखद घटना है। बाबा सिद्दीकी से मेरा भी पूर्ण परिचय रहा है। उनसे मेरे भी खूबसूरत मजबूत और पुराने संबंध रहे हैं। ऐसे में उनका जाना मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत नुकसान है। मैंने भी एक साथी को खोया है ऐसे में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और साथ ही उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द उनके परिवार को न्याय मिले और दोषियों को करी से करी सजा मिले।
Related Posts
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, MP में 1 बजे तक 45.40, छत्तीसगढ़ में 37.87 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो…
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान, जानें अब तक कहां कितनी हुई वोटिंग
देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे…
प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल से जाएंगे बिहार, देंगे विकास योजनाओं की सौगात
नई दिल्ली, 02 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे के आखिरी दिन आज…