बेगूसराय:हमारा संगठन वर्षों से बजट का दसवां हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।लेकिन सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने की बात करती है मगर इस पर जानबूझकर कोई पहल नहीं करती है।उल्टा शिक्षा को गर्त में भेजने वाली नई शिक्षा नीति 2020 को जबरदस्ती थोप दिया गया। जानबूझकर शिक्षा और शिक्षा के सिलेबस में सरकार के द्वारा छेड़खानी किया जा रहा है इसके खिलाफ हमारा संगठन पूरे देश में लड़ रहा है उपर्युक्त बातें जीडी कॉलेज प्रचार के समक्ष प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि 2014 में ही हमारे संगठन में बड़ी लड़ाई लड़के एवं एससी एसटी के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दिलाने का सरकार से आदेश दिलवाया था।लेकिन कोई भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी इसे लागू नहीं किया फिर हमारे संगठन में कोर्ट में इस लड़ाई को लड़कर जीत हासिल किया। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज के प्रचार को जीडी कॉलेज के पठान पाटन से कोई मतलब नहीं यह महाविद्यालय को राजनीति का अड्डा बनाकर रखे हैं, महाविद्यालय कैंपस में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची।यहां रोज-बरोज कोई ना कोई घटना घटित होते रहता है।हमारा संगठन कॉलेज प्रशासन से सीधे तौर पर मांग करता है कॉलेज केंपस में शैक्षणिक वातावरण कायम करे। दूसरी तरफ 3 साल का लेखा-जोखा संगठन को उपलब्ध कराये।विश्वविद्यालय विस्तार केंद्र में बार-बार मिले आश्वासन के बावजूद अभी तक विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज शुरू नहीं होना निंदनीय है।जिला संयुक्त सचिव सत्यम भारद्वाज एवं जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि ये प्राचार्य जबसे आए हैं तबसे कालेज लूट-खसोट का अड्डा बनकर रह गया है।पढ़ाई लिखाई से इनको कोई लेना देना नहीं है,कालेज के फंड का कैसे बंदरबांट हो इनको बस इसी से मतलब है।संगठन के बार बार मांग के बावजूद तीन साल का लेखा-जोखा नहीं उपलब्ध कराना बड़े पैमाने पर लूट-खसोट की ओर इशारा करता है।ज्ञात हो कि आज दिनांक 16 मार्च 2024 को एआईएसएफ से जुड़े छात्र जीडी कॉलेज प्रचार कक्षा के समक्ष भारी हंगामा किया। हंगामा के बाद छात्र-छात्राओं का हुजूम सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनंत कुमार,सचिव किशन कुमार,अंकित माया,आकिब,सरताज,जैद,पल्वी कुमारी, सन्नी कुमारी,प्रीति कुमारी,रोहिणी,काजल,कैसर रेहान,काजल,अंजलि,खुशबू पल्लवी इत्यादि थे
