ePaper

जिला पदाधिकारी से मिलकर बाढ़ राहत कैंप खोलने की मांग।

गोपालगंज, जिला पदाधिकारी मकसूद आलम से जदयू प्रदेश प्रवक्ता, बैकुंठपुर पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखंड में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराने एवं कैंप लगाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। जदयू प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने डीएम को बताया कि गंडक नदी के बढ़े जलस्तर से बांध के किनारे बसे सभी गांव जलमग्न हो गए हैं और उन सभी गांवों एवं आबादी का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है,विधुत आपूर्ति बाधित है एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसलों की व्यापक क्षति हुई है,पशुओं को चारा का भी अभाव है,बाढ़ के प्रकोप से जिला प्रशासन के हिदायत के बाद बांध एवं ऊंचे स्थान पर रहने को विवश हैं,जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से कोई भी सरकारी राहत,पालिथीन, मोमबत्ती,अनाज एवं पशुओं का चारा ,दवाई नहीं मिल रहा है,बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई खतरनाक,विषैले जानवरों के खतरे का डर में रहने को विवश हैं,चिकित्सीय सुविधा एवं दवाईयों का भी छिड़काव एवं वितरण इन इलाकों में नहीं हो रहा है जिससे बीमारी, महामारी बढ़ने का खतरा है। पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि सिधवलिया,बरौली एवं बैकुंठपुर प्रखंड के कई गांवों में पानी घुसने से फसलों की व्यापक क्षति हुई है जिसके नुकसान की भरपाई के लिए इनका सर्वे कराकर फसल क्षतिपूर्ति कृषि विभाग अनुशंसित हो सके। जिला पदाधिकारी मकसूद आलम ने पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के सभी मांगों पर यथाशीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया।

Instagram
WhatsApp