सीतामढ़ी
इश्तेयाक आलम तस्लीमी
जिला जनता दल (यू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,सीतामढ़ी के प्रमुख साथियों की बैठक जद (यू) जिला कार्यालय, कर्पूरी सभागार,सीतामढ़ी में जिलाध्यक्ष, लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि बतौर जद (यू) जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने भी भाग लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए जद (यू) जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आगामी 26 नवंबर 2023 को “भीम संसद ” कार्यक्रम के दौरान देश बचाओ- आरक्षण बचाओ नारे के साथ वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड,पटना में 2 लाख से अधिक अनुसूचित जाति जनजाति लोगों का जुटान होगा। इस ऐतिहासिक” भीम संसद ” कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिले से भी हजारों साथी कार्यक्रम में बस,फोर व्हीलर, ट्रेन एवं अपनें निजी संसाधनों से भाग लेंगे। लोगों में भीम संसद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु काफी उत्साह एवं उमंग है क्योंकि आजादी के बाद हिंदुस्तान के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जिन्होंने जातीय गणना , सामाजिक, आर्थिक ,शैक्षणिक गणना कराकर जो ऐतिहासिक फैसला लिया है तथा उस गणना के आधार पर आरक्षण की सीमा बढ़ाया है। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से पूरे देश में जातीय गणना कराने एवं आरक्षण को दायरा बढ़ाने की मांग की। देश के पहले समाजवादी नेता नीतीश कुमार है जिन्होंने जाति आधारित गणना एवं आरक्षण सीमा को बढ़ाकर के गांधी, अंबेडकर, लोहिया ,जयप्रकाश नारायण एवं जननायक कर पूरी ठाकुर के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम किया है।
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में जदयू जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान, महासचिव विजय कुमार पटेल, सुनील पासवान, ललन राम, साधु साफी, बृजनंदन बैठा, राम विनय राम, रामाश्रय राम, जय लाल पासवान, विमलेश पासवान, रणजीत राम सहित दर्जनों ने भी संसद कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया।