ePaper

जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोगों को हृदय रोग, किडनी और कैंसर रोग की जानकारी दी

19 जनवरी, भागलपुर – जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से भागलपुर में दो कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पहले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। लोगों को इस दौरान हृदय रोग, किडनी और कैंसर रोग से जुड़ी अहम जानकारी मिली। यह स्वास्थ्य शिविर भागलपुर के जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था। भागलपुर के जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में शामिल हुए। उन्होंने डॉक्टर से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली। इस मौके पर जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा. अजय कुमार सिन्हा, डा.संतोष कुमार, डॉ. सुंदीप कुमार, डा. प्रभात रंजन और डा. संतोष कुमार मौजूद थे। इसके बाद  सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मौके जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डा. अजय कुमार सिन्हा ने दिल से जुड़ी समस्याओं पर बात की। उन्होंने ईसीजी से एडवांस्ड इंटरवेंशंस तक विषय पर चर्चा की । मेदांता किडनी एंड रीनल इंस्टिट्यूट के डॉ. प्रभात रंजन ने रेट्रोग्रेड इंटररेनल सर्जरी पर, मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉ. सुंदीप कुमार ने सर्जिकल मैनेजमेंट ऑफ़ कार्सिनोमा गॉलब्लेडर, ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. संतोष कुमार ने बच्चों से बुद्धों तक – शीघ्र ऑर्थोपैडिक केयर और मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार ने हेमाटो ऑन्कोलॉजी पर चर्चा की ।

Instagram
WhatsApp