पटना प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से उत्पन्न हुई व्यापक जनसमस्याओं को देखते हुए जनता दल (यू0) की ओर से सभी वर्तमान व पूर्व सांसद, विधानमंडल के सदस्यगण, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला अध्यक्षगण, प्रखंड अध्यक्षगण, पंचायत अध्यक्षगण एवं तमाम कार्यकर्तागण को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैद रहने एवं बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रमंडल प्रभारियों की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में नीतीश सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तमाम उपाय कर रही है परंतु हमारी पार्टी की पहचान एक संवेदनशील एवं जिम्मेवार राजनीतिक दल के रूप में होती रही है और पार्टी की मूल भावना में जनसेवा का भाव समाहित है। प्रदेश की समस्त जनता इस बात से परिचित है कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सामाजिक सरोकार के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं। लिहाजा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को इस आपदा के दौर में जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहना है और अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करना है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के सभी साथी व्यक्तिगत स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे एवं आवश्यकतानुसार पार्टी की ओर से भी हर प्रकार का सहयोग मुहैया कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुसीबत से पार पाने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभाना है। इस बैठक में मुख्यरूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रमंडल प्रभारी श्री रॉबिन सिंह, श्री परमहंस कुमार, श्री भूमिपाल राय, श्री सुनील कुमार, श्री रणविजय कुमार, श्री अशोक कुमार बादल, श्री प्रह्लाद सरकार, श्री अरुण कुशवाहा, श्री संतोष कुशवाहा, श्री जितेंद्र पटेल एवं श्री राजकिशोर प्रसाद मौजदू रहे।
Related Posts
घर में खेले गए पहले ही मैच में यूपी योद्धाज जीते, बेंगलुरू बुल्स को 1 अंक से हराया
नोएडा, 30 दिसंबर शहीद विजय सिंह पथिक इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ग्राम बगिया के मतदान केंद्र क्रमांक 49 में सपरिवार किया मतदान
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सवेरे जशपुर जिले में अपने गृहग्राम बगिया के मतदान केंद्र क्रमांक 49 में…
जमशेदपुर के चांडिल डैम से मिला ट्रेनी पायलट का शव, लापता विमान की तलाश
जमशेदपुर , 22 अगस्त जमशेदपुर के चांडिल डैम में गिरे लापता विमान की खोजबीन लगातार तीसरे दिन भी चल रही…