ePaper

जनता दरबार में लोगों की अध्यक्ष ने सुनी फरियाद, 6 दर्जन से ज्यादा लोग लेकर पहुंचे अपनी फरियाद लेकर

अरवल, नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया जिसमें 6 दर्जन से ज्यादा लोगों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याओं का निदान करने को लेकर लगाई गुहार! लोगों की समस्याओं को सुनकर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र निष्पादन करने हेतु दिया गया आदेश ! विदित हो कि प्रत्येक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा जनता दरबार लगाया जाता है ! जनता दरबार में आए हुए समस्याओं का पिछले कई महीनों से यथा शीघ्र निष्पादन होते देख नगर परिषद के आम आवाम में जनता दरबार को लेकर रुझान बढ़ा है जनता दरबार में पहुंचने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जनता दरबार में आए हुए 6  दर्जन से अधिक मामलों में लगभग 5 दर्जन मामले प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित पाया गया जिसमें उर्मिला देवी वार्ड नंबर 02, डोमनी देवी वार्ड नंबर 7, बबलू चौधरी वार्ड नंबर 14, अमृता देवी वार्ड नंबर 17, राधिका देवी वार्ड नंबर 21 शामिल इन लोगों के द्वारा दिए गए आवेदन के माध्यम से अध्यक्ष से गुहार लगाई गई है कि हमारे प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का पहला दूसरा व तीसरा किस की राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई गई है लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा जनता दरबार के दौरान उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र  लाभान्वितो के खाते में उनके किस्त का भुगतान  किया जाए आदेश का सख्ती से पालन हो इसमें किसी प्रकार की कोताही पाए जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर करवाई की जाएगी अध्यक्ष ने कहा कि जनता दरबार आम लोगो के बीच में बढ़ रहे विश्वास को देखते हुए मुझे अपने कार्यशैली के प्रति रुझान बढ़ रहा है मैं कोशिश करूंगी कि नगर परिषद के आम आवाम की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निष्पादन जनता दरबार के दौरान किया जा सके इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना, एवं दुर्घटना में मृत आश्रितों को मिलने वाले लाभ से संबंधित भी आवेदन पाए गए अध्यक्ष ने आवेदन की सत्यता की जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया गया इस दौरान गली, नली ,करहा कि उड़ा ही, एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन भी अध्यक्ष के समक्ष दिया गया। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी,वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 14 इस्लाम मुखिया जी एवं जावेद अख़्तर के साथ साथ नगरवासी गण उपस्थित रहें।
Instagram
WhatsApp