ePaper

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों का पार्टी ने खंडन किया

बिहार की सियासत से उस वक्त बड़ी हलचल मच गई जब सूत्रों के हवाले से खबर आई कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया है. खबर यह भी आई कि ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने का आग्रह किया था. हालांकि, जदयू की ओर से ऐसी खबरों का खंडन किया गया है. दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ऐसी किसी खबर का खंडन किया है.सूत्रों से जो खबर सियासी गलियारों में फैली उसके अनुसार, ललन सिंह के इस्तीफे पर मुहर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगेगी और इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ललन सिंह के इस्तीफा देने बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 29 दिसंबर की बैठक में सीएम खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. लेकिन, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने अब इस खबर का खंडन कर दिया है.हालांकि, दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार खुद अध्यक्ष न बनकर अपने किसी करीबी को यह पद दे सकते हैं. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार ने लोक सभा चुनाव तक बने रहने का आग्रह किया था, लेकिन ललन सिंह पद छोड़ने पर अड़े हुए थे. लेकिन, अब ऐसी किसी भी खबर का पार्टी के स्तर से खंडन कर दिया गया है.बता दें कि हाल के दिनों में सियासी गलियारों में यही चर्चा चलती रही है कि ललन सिंह की लालू यादव के साथ करीबी बढ़ने से नीतीश कुमार नाराज हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. अब सूत्रों से खबर चली कि ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसी किसी चर्चा का खंडन करते हुए चर्चा को विराम दे दिया है.

Instagram
WhatsApp