ePaper

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा लोकसभा में जनता देगी जवाब

एस हैदर
बगहा में गुरुवार को पूर्व विधायक प्रभात रंजन के आवास परिसर में एनडीए की बैठक हुई। जिसमें जदयू और भाजपा के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता को संबोधन करते हुए राजद-कांग्रेस के गठजोड़ पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां अपने प्रमुख परिवारों में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि उन्हें जनता का हित दिखायी देना बंद हो गया है। यह राजद-कांग्रेस का कुशासन ही था। जिसने गाँधी के चंपारण को मिनी चंबल के नाम से कुख्यात कर दिया था। ऐसे कई प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन ने विपक्ष और इंडिया गठबंधन पर हमला किया। इसके साथ ही प्रेस वार्ता में एमएलसी भीष्म सहनी ने भी विपक्ष के नेताओं पर जाम कर हमला किया साथ ही बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां है कि अगर बिहार में कोई जिला पहले बनेगा तो वह बगहा होगा। इसके साथ ही एनडीए के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में सुनील कुमार के लिए जनता से वोट की अपील की। इस बैठक में एनडीए के नेता शामिल थे जिनमें एमएलसी भीष्म सहनी, भाजपा नेता  भूप तिवारी, जदयू जिला मुख्य प्रवत राकेश सिंह , दयाशंकर सिंह, और कई तमाम नेता और कार्यकर्ता इस प्रेस वार्ता में मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp