बगहा में गुरुवार को पूर्व विधायक प्रभात रंजन के आवास परिसर में एनडीए की बैठक हुई। जिसमें जदयू और भाजपा के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता को संबोधन करते हुए राजद-कांग्रेस के गठजोड़ पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां अपने प्रमुख परिवारों में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि उन्हें जनता का हित दिखायी देना बंद हो गया है। यह राजद-कांग्रेस का कुशासन ही था। जिसने गाँधी के चंपारण को मिनी चंबल के नाम से कुख्यात कर दिया था। आज भले ही नीतीश सरकार में परिस्थितियां बदल गयी है लेकिन राजद-कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता जस की तस है। इन्हें विकास से इतनी चिढ़ है कि यह अभी भी जनता को बरगलाकर बिहार और चंपारण को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। यह लोग जान लें कि जमाना बदल चुका है, उनका झूठ अब चलने वाला नहीं है। ऐसे कई प्रतिक्रिया देते हुए राजीव रंजन ने विपक्ष और इंडिया गठबंधन पर हमला किया। इसके साथ ही प्रेस वार्ता में एमएलसी भीष्म सहनी ने भी विपक्ष के नेताओं पर जाम कर हमला किया साथ ही बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां है कि अगर बिहार में कोई जिला पहले बनेगा तो वह बगहा होगा। इसके साथ ही एनडीए के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में सुनील कुमार के लिए जनता से वोट की अपील की। इस बैठक में एनडीए के नेता शामिल थे जिनमें एमएलसी भीष्म सहनी, भाजपा नेता भूप तिवारी, जदयू जिला मुख्य प्रवत राकेश सिंह , दयाशंकर सिंह, और कई तमाम नेता और कार्यकर्ता इस प्रेस वार्ता में मौजूद थे।
Related Posts
धनबाद में पिकअप वैन से एक लाख नकदी बरामद
धनबाद, 19 नवंबर झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 20 नवंबर मतदान डाले जाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष एवं…
TRE-3.0: साइबर ठगी के शिकार हो रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को ईओयू ने जारी की खास एडवाईजरी
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना, आर्थिक एवं साइबर अपराधों के रोकथाम एवं साईबर संबंधित मामलों के अनुश्रवण एवं साइबर जागरूकता…
अलीगढ़ में पतंजलि योग शिविर के नाम पर ठगी।
अलीगढ़ 15 जून रजनी रावत।अलीगढ़ में योग शिविर के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है ।गांधी पार्क…