09 अप्रैल 2024
मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में ‘लोकसभा चुनाव अभियान समिति’ की अतिमहत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव संबंधित पार्टी की रणनीतियों एवं चुनाव प्रचार से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देष दिए गए। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की।
इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री विजय कुमार चैधरी, चुनाव अभियान समिति के सह-संयोजक सह माननीय विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री श्री जमा खां, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी, माननीय राज्यसभा सांसद, श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय राज्यसभा सांसद, श्री अनिल हेगड़े, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, आईटी सेल के संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, पूर्व मंत्री श्री राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्री लक्षमेश्वर राय, माननीय विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा सहित चुनाव अभियान समिति के सभी सदस्यगण एवं प्रवक्तागण भी मौजूद रहें।