ePaper

जदयू कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई

मिनहाज आलम,
भागलपुर। जिला जदयू कार्यालय मौर्या भवन जीरो माईल में जिलाध्यक्ष  विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने अपने संबोधन में गांधी जी एवम शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को गांधी जी के सोच को सबसे ज्यादा जमीन पर उतारने वाले बताया । पार्टी के प्रवक्ता शिशुपाल भारती ने अपने संबोधन में गांधी जी स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बताया ।
इस अवसर पर जिला अभियान समिति के संयोजक धनंजय मंडल, आईटी सेल के जिला संयोजक रविश रवि, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कल्याणी शाह, कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, कोषाध्यक्ष वीरू कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो हुमायूं, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास, जिला महासचिव रोजी रानी, सबौर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष ललन कुशवाहा, किसान प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सबौर प्रखंड उपाध्यक्ष मुनिल यादव, महासचिव पंकज कुमार, चंदन कुमार, सोनू द्वारिकाधीस आदि ने गांधी जी के फोटो पर एक एक करके पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने तैराकी में राज्यस्तरीय कांस्य पदक जीतने वाले भागलपुर निवासी कुंदन कुमार उर्फ पंकज को सम्मानित किया।
Instagram
WhatsApp