ePaper

छपरा में चुनावी रंजिश के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, बीजेपी के कई कार्यकर्ता हिरासत में,

छपरा में बीते दिन पांचवे चरण के चुनाव के बीच हुई चुनावी रंजिश तुल पकड़ ली है। मंगलवार को सुबह सुबह इसी मामले में राजद और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें एक की मौत हो गई है। वहीं इस बवाल के बाद जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। चुनावी बवाल के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस लगातार घटनास्थल पर कैंप भी कर रही है। जानकारी अनुसार पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।  दरअसल, भिखारी चौक स्थित बूथ पर रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजी विवाद में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 26 वर्षीय चंदन कुमार जबकि घायल में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायल मनोज के कमर में गोली लगी है जबकि गुड्डू राय के सिर में गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। वहीं घटना स्थल पर सारण के आयुक्त एम सरवणन और पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव सहित जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि घटना के विरोध में भिखारी ठाकुर चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि चुनाव के दिन देर रात्रि को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के सामने गाली गलौज और अभद्र भाषा का  प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उसके बावजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्तो द्वारा सुबह में भिखारी ठाकुर चौक पर चाय पीने आए युवकों के साथ हवाई फायरिंग करते हुए गोली मारी गई है। जिस दौरान एक युवक की मौत जबकि दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

Instagram
WhatsApp