ePaper

चौथे चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

बलिया बेगूसराय (बी के गुलशन)प्रखंड क्षेत्र के 124 वूथों पर सोमवार को हुये चौथे चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराये गये. मतदान के दौरान लगभग सभी वूथों पर पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर महिलाओं की भीड़ रही. मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट रहा. डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष कुमार भी कई बूथों का निरीक्षण किया. वहीं बलिया एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी, विनीत कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार सहित अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीम ने भी पुलिस बल के साथ लगातार बूथों का जायजा लेते रहे. मतदान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर शामियाना नहीं रहने से वोटरों को धूप में खड़े रहने में परेशानियों का सामना करना पडा़. बूथ संख्या 31, 32 बरबीघी में मतदाताओं ने बताया कि यहां धूप से बचने के लिये शामियाना, पीने के लिये पानी एवं शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहने का पोस्टर तो देखा गया लेकिन कैमरे नदारद थे. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं के साथ-साथ बृद्ध मतदाताओं का उत्साह भी देखा गया. कहीं लाठी टेकती बृद्ध महिला मतदान केन्द्र पर पहुंची तो कहीं बृद्ध वोटर अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुचे. बलिया बाजार के उच्च विद्यालय बलिया के बूथ संख्या 57 पर 92 वर्षीय राम ईश्वर चौधरी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट देने पहुंचे, वहीं बलिया संगत के पुजारी 87 वर्षीय राम शंकर दास त्यागी ने भी साधु वेश में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सालेहचक पंचायत के हुसैना गांव स्थित डॉ मो. अहसन उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनपुर की 70 वर्षीय रमया देवी अपने घर से लाठी लेकर और रास्ते मे कई जगह रुक रुककर गांव के बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंची तो वहीं 72 वर्षीया सलीमा खातून को व्हीलचेयर के सहारे अपने घर से वोट देने आई. मतदान शुरू होते ही नगर परिषद क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित बूथ संख्या 56 पर ईवीएम के खराब रहने के कारण 50 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पडा़.
Instagram
WhatsApp