हथुआ गोपेश्वर महाविद्यालय में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) के विभिन्न विषयों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में पाठ्यक्रम वर्ष 2019-20 में बी ए प्रथम सेमेस्टर में मात्र 6 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वही दूसरी पाली में वर्ष 2023-24 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी की परीक्षा में 16 छात्र उपस्थित हुए। वही बी ए में 40 छात्रों ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दिया। मानू द्वारा अधिकृत प्रेक्षक डॉ काफिल अहमद की कड़ाई से दोनों पालियों की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है। परीक्षा में परीक्षार्थी नकल न कर सके इसके लिए विक्षक के रूप में डॉ मनोज कुमार, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ सुबोध कुमार, डॉ जमालुद्दीन, मोतीलाल आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। मानू के अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो हिरामन कुमार ने बताया कि सभी विषयों की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है। परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के पूर्व ही गहन जांच की जा रही है। प्राचार्य डॉ महेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकल नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रही है। जिस कमरे से नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे उस कमरे के वीक्षक पर करवाई की जाएगी। इधर मानू की परीक्षा में कड़ाई किए जाने से कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है।
Related Posts
बिहार के शिक्षा विभाग का ऑफिशियल एक्स अकाउंट को हैकर्स से कराया गया मुक्त,साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस,
पटना- बिहार के साइबर अपराधियों ने बड़ा कांड कर दिया था. हैकर्स ने शिक्षा विभाग की ऑफिशियल X अकाउंट को…
मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह
हल्द्वानी 10 जून रजनी रावत। हल्द्वानी/जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण का राजस्थान प्रदेश में रविवार को झोटवाड़ा जयपुर में…
रणदीप हुडा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल हैं। दोनों को…