ePaper

गोपेश्वर कॉलेज में शुरू हुई मानू की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

हथुआ गोपेश्वर महाविद्यालय में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) के विभिन्न विषयों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा  शुरू हुई। प्रथम पाली में पाठ्यक्रम वर्ष 2019-20 में बी ए प्रथम सेमेस्टर में मात्र 6 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वही दूसरी पाली में वर्ष 2023-24 में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी की परीक्षा में 16 छात्र उपस्थित हुए। वही बी ए में 40 छात्रों ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दिया। मानू द्वारा अधिकृत प्रेक्षक डॉ काफिल अहमद की कड़ाई से दोनों पालियों की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है। परीक्षा में परीक्षार्थी नकल न कर सके इसके लिए विक्षक के रूप में डॉ मनोज कुमार, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ सुबोध कुमार, डॉ जमालुद्दीन, मोतीलाल आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। मानू के अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो हिरामन कुमार ने बताया कि सभी विषयों की परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है। परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के पूर्व ही गहन जांच की जा रही है। प्राचार्य डॉ महेश चौधरी ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकल नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रही है। जिस कमरे से नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे उस कमरे के वीक्षक पर करवाई की जाएगी। इधर मानू की परीक्षा में कड़ाई किए जाने से कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है।
Instagram
WhatsApp