ePaper

गायत्री जयंती महापर्व पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरुण मिश्र, गोपालगंज.
गायत्री शक्तिपीठ गोपालगंज के प्रांगण में गायत्री परिवार गोपालगंज  के द्वारा कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।गायत्री परिवार के लिय यह दिन बहुत ही पूजनीय है क्योंकि आज के दीन तीन पर्व एक साथ है ।बता दें कि आज के दिन गायत्री जयंती , गंगा दशहरा और गायत्रीपरिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी का महाप्रायाण दिवस भी है । इसलिए यह दिवस बहुत ही ख़ास और पूजनीय है । इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ गोपालगंज के प्रांगण में पाँच कुण्डिय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे आज के दिन के महत्व को बताया गया और आये हुए सैकड़ो भक्तों ने हवन यज्ञ किया । इस अवसर पर गंगा के महत्व और जल ही जीवन का संदेश जन जन तक पहुँचाने को संकल्प दिलाया गया । हवन यज्ञ के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद बैठाकर खिलाया गाया । संध्या के  समय सत्संग और दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गायत्री परिवार के सभी संगठन ट्रस्टमण्डल , युवा मंडल , महिला मंडल , और बाल संस्कार शाला के बच्चे सक्रिय रूप से सेवा कार्य में जुटे रहे ।
Instagram
WhatsApp