ePaper

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, विरोध में पटना में सड़क पर उतरे चिकित्सक,

पटनासिटी- कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला स्नातकोत्तर आज देश भर के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बाधित कर दिया है. इसका असर बिहार पर भी देखने को मिलने लगा है. बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  के डॉक्टरों ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर एक दिन के लिए ओपीडी सेवा बाधित कर दिया है. हालाकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया है. मामले में डॉक्टर अंकेश रंजन का कहना है कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डॉक्टर के साथ मामले को लेकर ओपीडी बाधित किया गया है औऱ इस मामले को लेकर हम डॉक्टरों को न्याय चाहिए. बता दें कि महिला डॉक्टर कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के छाती रोग उपचार विभाग की सेकेंड इयर की छात्रा थी. महिला डॉक्टर के पिता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने भी बताया है कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई है.

Instagram
WhatsApp