अरवल, 22मई:ओबरा विधान सभा क्षेत्र प्रखंड दाउदनगर ग्राम पंचायत चौरी में चुनावी दौरा/ चुनावी सभा को संबोधित करते अरवल विधायक कॉम महानंद सिंह, माले जिला सचिव कॉम जितेंद्र यादव, सभी माले नेतागण, दाउदनगर राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष एमडी रिजवी राजद नेतागण उपस्थित। इस कार्यक्रम में समेत दर्जनों माले नेता कार्यकर्ता गण /जनतागण शामिल । अरवल विधायक कॉम महानंद सिंह ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया की 1जून, 2024 को एक एक वोट चुनाव चिन्ह झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर बहुमूल्य वोट दे। कॉम राजा राम सिंह इंडिया गठबंधन के हाथों को मजबूत करें। गरीबों का निशान तीन तारा है। क्रमांक 02 तीन तारा पर वोट देकर गरीबों के नेता/ मसीहा लोकप्रिय उम्मीदवार कॉम राजा राम सिंह का चुनाह चिन्ह है झंडा पर तीन तारा वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने के अपील की गई ।
