ePaper

कैंसर स्क्रीनिंग कैंप-सफलता के दस कदम पूरे

पटना, 2 अगस्त 2024: रोटरी पटना मिडटाउन और आर0 एस0 मेमोरियल कैंसर सोसाइटी ने सवेरा कैंसर अस्पताल के सहयोग से पटना जिले में कैंसर बीमारी से लोगों को जागरूक करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के साथ कैंसर स्क्रीनिंग कैंप की एक नई पहल जुलाई माह से शुरु की है जिसमें अभी तक सफलतापूर्वक 10 कैम्पों का आयोजन तथा 1000 से अधिक लोगों का निःशुल्क परीक्षण किया गया है I
इस कैंप का नेतृत्व अध्यक्ष रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंधक डॉ.वी.पी.सिंह (वरिष्ठ सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने कैंसर मुक्त भारत बनाने की दृष्टि से किया है । उन्होंने कहा- “इलाज से बचाव बेहतर है” मैं अपने पूरे कार्यकाल में अधिकतम हजार सर्जरी कर सकता हूँ और लाख जिंदगियों को बचा सकता हूँ, लेकिन लोगों को कैंसर की रोकथाम और इसके प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जागरूक करके मैं करोड़ो जिंदगियों की मदद कर सकता हूँ ।”
इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को कैंसर बीमारी से जागरूक करने तथा कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीजों को आधुनिक एवं उत्कृष्ट डायग्नोस्टिक उपकरणों द्वारा उच्चतम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है इस कैंप में डॉक्टरों की टीम ने न केवल मरीजों की स्क्रीनिंग की बल्कि उन्हें कैंसर के लक्षणों और इसके रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी I
संदिग्ध मरीजों को सवेरा कैंसर अस्पताल में कैंसर जांच और उपचार के लिए बुलाया गया तथा कैशलेस सुविधाओं (आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, हेल्थ इंस्योरेंस तथा टी. पी. ए. से सूचीबद्ध) से बेहतर ईलाज की जानकारी से अवगत करवाया I
एक नई उम्मीद और विश्वास के साथ सवेरा कैंसर अस्पताल को भरोसा है कि कैंसर स्क्रीनिंग कैंप की एक नई पहल से प्रभावशाली परिणाम सामने आयेंगे Iतथा कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम और उपचार में अस्पतालों को सुविधा होगी तथा रोटरी पटना मिडटाउन, आर एस मेमोरियल कैंसर सोसाइटी और सवेरा कैंसर अस्पताल को कैंसर मुक्त भारत बनाने की दूरदर्शिता मिशन में भी मददगार साबित होगा I
इस सफल आयोजन के माध्यम से रोटरी पटना मिडटाउन, आर एस मेमोरियल कैंसर सोसाइटी और सवेरा कैंसर अस्पताल ने सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो आगे भी जारी रहेगा।
Instagram
WhatsApp