ePaper

केंद्र सरकार नौजवानों को रोजगार से वंचित कर रहीं है- धीरेंद्र झा

 गोपालगंज. शहर के आशीर्वाद मैरेज हॉल में इंकलाबी नौजवान सभा का प्रथम प्रखंड सम्मलेन में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेन्द्र झा शामिल हुए. सम्मलेन कि अध्यक्षता कॉमरेड अजात शत्रु ने किया. सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड झा ने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों को रोजगार से वंचित कर रही है, सफाई मजदूर, आशा , रसोइया,  आगनबाड़ी को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दें रही है, स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार गरीबों से दुगुना बिल वसूल कर अडानी का जेब भर रही है. कॉ झा ने मांग किया कि केंद्र सरकार के खाली तीन करोड़ पदों को तत्काल भरा जाए, सफाई मजदूर आशा रसोइया आँगनबाड़ी को कम से कम 21000 प्रति माह मजदूरी किया जाए और स्मार्ट मीटर को बिहार सरकार वापस ले नहीं तो इंकलाबी नौजवान सभा बड़ा आंदोलन करेगा सभा को सम्बोधित करते हुए अजात शत्रु ने कहा कि मौजूदा सरकार में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार कि स्थति बद से बत्तर हो गई है, जे पी विश्वविद्यालय में तीन साल कि डिग्री देने में पांच साल का समय लग रहा है जिससे छात्र नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. सम्मलेन को इनौस प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र चौहान इनौस जिलाध्यक्ष अर्जुन अधिवक्ता पर्मेंद्र बारी समेत कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया. सम्मलेन में 13 सदस्य प्रखंड कमिटी का गठन किया गया जिसमें रिशु सिंह को प्रखंड अध्यक्ष अरफ़ान अली को प्रखंड सचिव तथा गब्बर, अनिल बागी, अवधेश बारी, बृज किशोर प्रसाद, सुनील बास्फोर, सतीश सोनी, अंसार आलम, हरिकेश राम, इम्तियाज, राजा और अजात शत्रु सदस्य चुने गये. मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp