ePaper

केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं आयुष ने आंगनवाड़ी केंद्रों का किया दौरा

•⁠  ⁠फुलवारीशरीफ प्रखंड के दो केंद्रों का किया निरिक्षण
•⁠  ⁠आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की किया तारीफ
पटना- केंद्रीय राज्य मंत्री,  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं आयुष, डॉ. महेंद्र भाई मुंजपारा द्वारा गुरुवार को जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया गया. केद्रीय समाज कल्याण मंत्री ने प्रखंड के वार्ड नंबर-30 स्थित दो आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 184,  दशरथा 2 एवं केंद्र संख्या 179, भूपतिपुर 1 का दौरा व निरिक्षण किया. उन्होंने निरिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा केंद्र पर उपस्थित बच्चों से भी बात की. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस आभा प्रसाद, फुलवारीशरीफ प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना सहित अन्य अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चे मौजूद मौजूद रहे.
बच्चों से किया संवाद:
केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान दोनों केंद्रों पर उपस्थित बच्चों से बात की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की तारीफ की. इस अवसर पर सभी बच्चों ने मंत्री महोदय के समक्ष आकर्षक प्रस्तुति दी. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से केंद्र पर दिए जा रहे पोषाहार की जानकारी ली और दैनिक मीनू के बारे में जाना. केंद्रीय राज्य मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की तारीफ की और अपनी तरफ से पैसे देकर बच्चों के लिए कुछ अच्छी दिश बना कर खिलाने को कहा. इस अवसर पर दोनों केंद्रों पर सभी बच्चे अपनी साफ़ सुथरी पोषक में नजर आये.
आंगनवाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता बढ़ाने का निरंतर प्रयास:
डॉ. कौशल किशोर, निदेशक, समेकित बाल विकास निदेशालय, बिहार सरकार ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में इजाफा हो इसके लिए निदेशालय लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्रों से बाँटने वाला पोषाहार उत्तम क्वालिटी का हो और इसके गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा रही है. डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि मातृ एवं शिशु पोषण को ध्यान में रखकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं और इनका सघन अनुश्रवण किया जा रहा है
Instagram
WhatsApp