ePaper

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे हैं बिहार, 21 नवंबर को गया का करेंगे दौरा,

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बिहार आ रहे हैं. उनका प्रस्तावित बिहार दौरा 21 नवंबर को है. इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन के सिलसिले में नितिन गडकरी गया आ रहे हैं. वे इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. गया में हो रहे इस आयोजन में मगध विश्वविद्यालय की सहभागिता है. सूत्रों के अनुसार नितिन गडकरी अपने बिहार दौरे के दौरान एनएच की निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा भी लेंगे. इसे लेकर एनएचएआई की ओर से राज्य में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की मौजूदा रुपरेखा की जानकारी ली जा रही है.  दरअसल, बिहार में  एनएचएआई की कई परियोजनाओं का काम चल रहा है. इसमें कुछ ऐसी परियोजना हैं जिसे इसी वर्ष दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें बिहार को झारखंड से सीधे-सीधे फोर लेन की संपर्कता से जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़क शामिल है. पटना-गया-डोभी फोरलेन तथा बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन सड़क को दिसंबर में आरंभ करने की योजना थी. हालाँकि इन दोनों सड़कों की शुरुआत करने के लिए अब जनवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसका बड़ा कारण रेलवे की ओर से आ रही बाधाएं हैं.  पटना-गया-डोभी फोरलेन पर एक जगह आरओबी के निर्माण में हो रही देरी के कारण इसे दिसम्बर में शुरू नहीं किया जा सकता हैं. रेलवे की ओर से काम को पूरा करने के लिए ब्लॉक मांगा गया है लेकिन अभी तक तिथि तय नहीं होने के कारण इसमें विलम्ब हो रहा है. इस स्थिति में अब इस एनएच के पूर्ण निर्माण और वाहनों के परिचालन के लिए जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा. इसी तरह बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन सड़क पर एक जगह आरओबी के लिए रेलवे से ब्लाक लेना पड़ेगा. अभी तक समय नहीं मिलने के कारण इस सड़क को भी पूर्ण रूप से शुरू करने के लिए अब जनवरी तक का इंतजार करना होगा. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गया दौरा इन सड़कों की समीक्षा के हिसाब से बेहद अहम माना जा रहा है. नितिन गडकरी अपनी यात्रा के दौरान इन दोनों सड़कों की समीक्षा के साथ ही कुछ अन्य एनएच परियोजनाओं और गंगा नदी पर बन रहे पुलों के निर्माण से जुडी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही बिहार के लिए कुछ सड़क परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.

Instagram
WhatsApp