मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20जून: जिला के भाजपा जिला संयोजक वाणिज्य प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के अरुण यादव ने आज पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यादव जी का पटना आगमन पर प्रदेश कार्यालय में बुके देकर अरुण यादव ने स्वागत किया अरुण यादव ने कहा कि नित्यानंद राय यादव को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य मंत्री बनाने जाने पर देश की जनता उससे बहुत खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र को देश की जनता ने बधाई दिया अरुण यादव ने कहा कि अब देश मजबूत होगा और देश विश्व में सबसे आगे होगा