ePaper

कुचायकोट में अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल को प्रशासन ने किया चिन्हित

अरुण मिश्र ,कुचायकोट.
 गोपालगंज में आगामी 25 मई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में  चुनाव होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा  तैयारी शुरू कर दी गई है . जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने तैयारी को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है . इसी क्रम में लोकसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों की छह कंपनियां आ रहीं. सभी कम्पनियों का ठहराव कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में किया जाना है . जिसको लेकर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने शुक्रवार को ठहराव  स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अर्द्धसैनिक बलों का ठहराव किया जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए. उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा कुचायकोट प्रखंड के स्थलों को चिन्हित किया गया है . जहां पर अर्द्ध सैनिक बल ठहराव कर सकेंगे . उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बल मतदान समाप्ति तक ठहराव करेंगे. अर्द्धसैनिक बलों के जवान चौथे चरण के मतदान समाप्ति के बाद गोपालगंज पहुंचने की संभावना है . उन्हें इब्राहिम मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सासामुसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सासामुसा ,मध्य विद्यालय कुचायकोट कन्या, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक, पंचायत सरकार भवन कुचायकोट तथा महेंद्र दास महाविद्यालय जलालपुर में ठहराव कराया जाएगा. जहां पर सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कर लिया गया है, ताकि अर्द्धसैनिक बलों को ठहराव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए. ठहराव स्थल के निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सुनील कुमार मिश्र के साथ-साथ सीओ मणि भूषण कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp